तीन तलाक के विरूद्ध कानून बनने के बावजूद इससे संबंधित मुद्दे सामने आ रहे हैं. ताजा मुद्दा कुवैत से सामने आया है. वहां मजदूरी करने वाले एक शख्स ने अपनी भारतीय पत्नी को वाट्सएप के जरिए तीन तलाक दे दिया है. मुजफ्फरनगर में रहने वाली उसकी पत्नी ने कुछ समय पहले ही उसके व उसके घरवालों के विरूद्ध दहेज के लिए उत्पीड़न का मुद्दादर्ज कराया था. इससे नाराज शख्स ने पत्नी को तलाक दे दिया.
दहेज उत्पीड़न के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराने पर दिया तलाक
आपको याद दिलाते चलें कि बीते हफ्तों में भारतीय संसद में तीन तलाक को क्राइम करार देने वाला एक विधेयक पारित किया था. इसके कुछ दिन बाद ही ऐसी घटना सामने आई है.पुलिस की माने को महिला ने बीते 27 मई को पति व ससुरालवालों के विरूद्ध दहेज व उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था. महिला का आरोप था कि उसपर पांच लाख रुपए देने का दबाव बनाया जा रहा है.
सिखेड़ा थाने से जारी है जांच
सिखेड़ा पुलिस थाने के भीतर आने वाले बिहारी गांव की निवासी महिला पर केस वापस लेने का भी दबाव बनाया गया, जिससे उसने मना कर दिया. पुलिस के मुताबिक, महिला ने अब शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति ने कुवैत से वाट्सएप के जरिए उसे तीन तलाक दिया है. सिखेड़ा थाने के SHO अजय कुमार ने मुद्दे की जानकारी देते हुए आश्वासन दिया कि पुलिस जाँच कर रही है.