Breaking News

ग्राहकों के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करना सरल हो गया बहुत सरल,जानिये कैसे…

ग्राहकों के लिए औनलाइन शॉपिंग करना सरल होने जा रहा है कंज्यूमर ऑफेयर मंत्रालय ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए जल्दी ही जारी करने जा रहा है इसके साथ साथ कंज्यूमर फोरम का मार्डनाइज़ेशन भी किया जाएगा क्या है कंज्यूमर ऑफेयर मंत्रालय का 100 दिन का एजेंडा इस पर कंज्यूमर ऑफेयर सचिव अविनाश श्रीवास्तव से CNBC आवाज़ के संवादाता असीम मनचंदा ने खास वार्ता की है आइए जानें 100 दिन के एजेंडा के बारे में

कंज्यूमर ऑफेयर मंत्रालय ने 100 दिन का एजेंडा तैयार किया है
सभी कंज्यूमर फोरम का आधुनिकीकरण किया जाएगा

सभी स्थान के पुराने कंप्यूटर बदले जाएंगे
दाल के दाम काबू में रखने के लिए बॉफर स्टॉक बनेगा

16 लाख टन का बफर स्टॉक बनेगा

ऑनलाइन शॉपिंग के लिए नयी गाइडलाइंस आएंगी
रिटर्न, एक्सचेंज, रिफंड में पार्दशिता आएगी
कंज्यूमर ऑफेयर मंत्रालय नयी गाइडलाइंस जारी करेगा
ग्राहकों को ई-कामर्स कंपनियों की धोखधड़ी से गाइडलाइंस बचाएंगी

विभाग का 100 दिन के अंदर गाइडलाइंस जारी करने का लक्ष्य है

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से चलाए जाने वाली रुपे कार्ड पेमेंट स्कीम का औनलाइन शॉपिंग के लिए प्रयोगबहुत ज्यादा बढ़ा है यह अब रिटेल आउटलेट्स के टर्मिनल्स पर होने वाले स्वाइप के समान पहुंच गया है डिजिटल पेमेंट्स बाजार के लिए यह एक दिलचस्प ट्रेंड है क्योंकि रुपे कार्ड को इससे पहले मेट्रो शहरों के बार के कस्टमर्स अधिक प्रयोग करते थे

About News Room lko

Check Also

उतार-चढ़ाव के बाद फिर फिसला बाजार; सेंसेक्स 332 अंक टूटा, निफ्टी 22050 से लुढ़का

शुरुआती बढ़त के बावजूद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे दिन लाल निशान पर ...