Breaking News

क्रिकेट से संन्यास के बाद युवराज सिंह ने खेला पहला मैच,आउट होने के तरीके पर…

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद आज युवराज सिंह ने अपना पहला मैच ग्लोबल टी20 कनाडा में खेला।  हालांकि उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। गुरुवार को टोरंटो नैशनल्स की ओर से खेलते हुए युवराज स्ट्रगल करते नजर आए। इस लीग में अपना पहला मैच खेल रहा यह स्टाइलिश लेफ्टहैंडर बल्लेबाज अपने अपने जाने-पहचाने अंदाज में खेलता नहीं दिखा। युवी यहां 27 बॉल में 14 रन ही बना पाए। इस दौरान युवी आउट भी नहीं थे लेकिन फील्ड अंपायर के फैसले को मानते हुए वह पविलियन लौट गए।युवराज की कप्तानी वाली टोरंटो नैशनल्स ने क्रिस गेल की टीम वैंकुवर नाइट्स के खिलाफ टी20 लीग के दूसरे सीजन के पहले मैच में भिड़ी। गेल ने टॉस जीतकर टोरंटो नैशनल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। टीम के स्टार बल्लेबाज ब्रैंडन मैकलम जल्दी आउट हो गए। कनाडा के ओपनर रॉड्रिगो थॉमस ने तेज-तर्रार 41 रनों की पारी खेली लेकिन टोरंटो का मिडल-ऑर्डर खुलकर नहीं खेल पाया। युवराज सिंह चौथ नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन वह अपने पुराने रंग में नजर नहीं आए। वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य ने 27 गेंदों पर 14 रनों की पारी खेली और बहुत अजीब तरीके से आउट होकर पविलियन लौटे।

पारी के 17वें ओवर में रिजवान चीमा की गेंद युवी के बल्ले का किनारा लेती हुए विकेटकीपर के दस्तानों में गई। कीपर टोबायस विसे ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया। गेंद उनके दस्तानों से लगकर स्टंप्स से टकरा गई। युवराज का पैर क्रीज के अंदर था लेकिन वह ऑन-फील्ड अंपायर द्वारा फैसला देने से पहले ही बाहर चले गए। टीवी रीप्ले देखने के बाद लेग अंपायर के निर्णय पर कॉमेंटेटर भी हैराथ थे और इस दौरान वह युवराज को क्रीज पर वापस लौटने की बात कहने लगे।

About News Room lko

Check Also

भारत के शीर्ष गेमर्स से मिले प्रधानमंत्री मोदी, इन खेलों में खुद भी आजमाया हाथ

भारत के शीर्ष गेमर्स से प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खुद भी ...