Breaking News

जानते हैं कि आप अपनी नार्मल शाइनी लिपस्टिक से मैट लुक पा सकती हैं कैसे

आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है ग्लॉसी लिपस्टिक से मैट लुक लिपस्टिक के टिप्स. बदलते समय के साथ फैशन का रुझान भी बदलता रहता है. ट्रेंड कर रहे मेकअप  लुक को हर कोई अनुसरण करना चाहता है. मैट लिपस्टिक ट्रेंड कर रहे प्रोडक्ट्स में से एक है. इन दिनों ज्यादातर लड़कियों को मैट लिपस्टिक ही पसंद आ रहे हैं. मार्केट में मैट लिपस्टिक की वैरायटी की भरमार है जो आपको भिन्न भिन्न रंग  ब्रांड्स के मिल जाएंगे. दरअसल मैट लिपस्टिक ज्यादा लंबे समय तक होठों पर टिकी रहती है. सभी लड़कियां ग्लॉसी  मैट दोनों ढंग की लिपस्टिक नहीं खरीद पाती हैं. ऐसे में मायूस होने की आवश्यकता नहीं है. इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कि आप अपनी नार्मल शाइनी लिपस्टिक से मैट लुक कैसे पा सकती हैं.

ध्यान देने वाली बात ये है की सबसे पहलेइसके लिए आपको टिश्यू  ट्रांसलूसेंट पाउडर की आवश्यकता है. अब आपके पास जो नार्मल लिपस्टिक है उसे अपने होठों पर लगाएं. टिश्यू की मदद से होठों पर उपस्थित ज्यादा नमी कम हो जाएगी. अब ट्रांसलूसेंट पाउडर लें  उसे टिश्यू के ऊपर डालकर होठों पर लगाएं. अब धीरे धीरे टिश्यू को हटाएं. आप देखेंगी कि आपकी नार्मल लिपस्टिक मैट में बदल चुकी है. लिपस्टिक को लंबे समय तक टिकाए रखने में ट्रांसलूसेंट पाउडर बहुत ज्यादा मदद करता है  इसकी मदद से ही आपके लिपस्टिक को मैट लुक भी मिलता है.

या फिर अपनी लिपस्टिक को मैट लुक देने का ये सबसे सरल आईडिया है. कई बार आपके पास समय की कमी होती हैं जिसकी वजह से बिना मेकअप किये ही आपको बाहर निकलना पड़ जाता है. लेकिन उस जल्दबाजी में भी आप ये उपाय अपना सकती हैं. इसके लिए आपको बस एक टिश्यू पेपर की आवश्यकता है. अपनी लिपस्टिक होठों पर लगाएं  फिर टिश्यू को उसके ऊपर रखें. ऐसा करने से लिपस्टिक की अलावा चमक समाप्त हो जाएगी  आपको मिल जाएगा मैट लुक.

About Samar Saleel

Check Also

आखिर क्यों मनाया जाता है विश्व धरोहर दिवस? जानें कैसे होता है स्मारकों का चयन

हर साल 18 अप्रैल के दिन विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। इस खास दिन ...