Breaking News

जानिये क्या ख़ास है धोनी के इन ग्लब्स पर

वर्ल्ड कप में बुधवार को जब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के विरूद्ध अपने अभियान की आरंभ करने उतरी तो विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी एक खास बात को लेकर भी चर्चा में रहे. इस मैच में धोनी ने अपनी विकेटकीपिंग के लिए जो ग्लब्स पहने हुए थे उनमें इंडियन आर्मी का ‘बलिदान’ बैज का लोगो लगा था.

‘कैप्टन कूल’ के दस्तानों पर जब कैमरों की नजर पड़ी तो उन पर आर्मी का यह खास बैज भी लगा था. धोनी ने जब एंडिले फेहलुकवायो को चहल की एक गेंद पर स्टंप आउट किया, तो फिर सेना का ये खास लोगो भी नजर आया. जैसे ही धोनी के ग्लब्स पर पैरा स्पेशल फोर्सेज का छुरा वाला यह लोगो कैमरे पर छाया तो उनके फैन्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.

About manage

Check Also

वैभव का इंग्लैंड में फिर आया तूफान, 52 गेंद में शतक जड़ा, यूथ वनडे में रचा नया कीर्तिमान

भारत के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का इंग्लैंड में धमाल जारी है। उन्होंने ...