गोरखपुर/चौरी चौरा। गोरखपुर के ऐतिहासिक स्थल चौरी चौरा के जाने माने नेता एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और राम जन्म भूमि आन्दोलन के दौरान किये गये कार सेवा में अपने हिन्दू धर्म के दायित्वो की पूति करते हुए 28 दिन की जेल यात्रा करने वाले 98 वषीय स्व. राम चन्द्र जायसवाल मुण्डेरा बाजार (वार्ड न.-2) निवासी की आत्मा निस्ज्कित ही राम मंदिर निर्माण को देख कर प्रसन्न हो रही होगी।
उनके पुत्र उदय शंकर जायसवाल ने एक बातचित के दौरान कुछ संस्मरण को सांझा करते हुए बताया कि मेरे पिता स्व. राम चन्द्र कारसेवक के जेल भरो आन्दोलन के दौरान 1992 में प्रातः करीब 4 बजे बड़े नाटकीय ढंग से पुलिस वाले घर से गिरफ्तार कर ले गये थे। गोरखपुर जेल में जगह नहीं मिलने पर मेरे पिता को पूर्व विधायक मानीराम, स्व. ओमप्रकाश पासवान व केन्द्रीय मंत्री शिवप्रताप शुक्ल के साथ आजमगढ जेल में बन्द कर रखा गया था।
आज जब वर्षों बाद श्री राम जी का भव्य मंदिर बनने जा रहा है, ऐसे में पिता समेत इस मंदिर निर्माण में अपने प्राणों की आहूति देने वाले हर राम भक्त की आत्मा को शांति मिल रही होगी।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल