लखनऊ। उप मुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा ने ट्रिपल तलाक बिल के राज्य सभा से पास होने को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुस्लिम बहनो को न्याय दिलाने की प्रतिबद्धता का परिणाम है। आज फिर साफ हो गया है कि मोदी सरकार की कथनी और करनी में कोई भेद नहीं है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुस्लिम समाज की आधी आबादी के दर्द को दूर करने तथा उन्हें सम्मान दिलाने के लिए जो संकल्प लिया था वह आज पूरा हो गया है। अब मुस्लिम समाज की महिलाओं को अन्याय का सामना नहीं करना पडेगा। उन्होंने कहा कि यह कानून मुस्लिम समाज की बहनो को उत्पीडन से मुक्ति के साथ ही सम्मान के साथ जीवनयापन करने का अधिकार देगा।
डॉ0 शर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार ने वोटों की राजनीति से ऊपर उठकर महिलाओं को उनका हक दिलाने का काम किया है। उनका कहना था कि इस कुप्रथा के समाप्त होने के साथ ही महिलाओं के लिए नए युग का सूत्रपात होगा। उन्होंने कहा कि इस बिल के विरोध में जो दल सामने आए है असल में वे महिलाओं को समानता के अधिकार के विरोधी हैं।