Breaking News

मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक की मौत

औरैया। जिले के दिबियापुर क्षेत्र में दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर कंचौसी रेलवे स्टेशन के समीप मालगाड़ी की चपेट में आ जाने से युवक की कटकर मौत हो गई है।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कंचौसी बान बाजार निवासी विजय पाल का 19 वर्षीय पुत्र दीपेश आज सुबह छह बजे घर से शौच के लिए निकला था। इस दौरान वह घर के पास से निकले रेलवे फ्रंट कॉरिडोर रेलवे ट्रैक पर इटावा से कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

वहां से निकले अन्य ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी तो वह रोते-बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अपने परिवार में सबसे बड़ा था और फलों की रेड़ी लगाता था।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...