औरैया। जिले के दिबियापुर क्षेत्र में दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर कंचौसी रेलवे स्टेशन के समीप मालगाड़ी की चपेट में आ जाने से युवक की कटकर मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कंचौसी बान बाजार निवासी विजय पाल का 19 वर्षीय पुत्र दीपेश आज सुबह छह बजे घर से शौच के लिए निकला था। इस दौरान वह घर के पास से निकले रेलवे फ्रंट कॉरिडोर रेलवे ट्रैक पर इटावा से कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहां से निकले अन्य ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी तो वह रोते-बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अपने परिवार में सबसे बड़ा था और फलों की रेड़ी लगाता था।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर