Breaking News

डोंगरी में चार मंजिला इमारत गिरने से 14 की मौत, 20-25 लोगों के फंसे होने…

यहां के डोंगरी में मंगलवार को 11.45 बजे 100 वर्ष पुरानी चार मंजिला इमारत गिर गई.हादसे में अब तक13 की मृत्यु हो गई. मलबे में अभी भीकरीब20-25लोगफंसे होने की संभावना है.एनडीआरएफ की तीन टीमें रेस्क्यू में लगी हैं. इसके अलावाफायर ब्रिगेड  पुलिस टीमभी इसमें योगदान कर रहीं हैं. बिल्डिंग में करीब 15 परिवार रहते थे.बीएमसी के मुताबिक, डोंगरी के एमए सारंग रोड पर स्थित केसरबाई बिल्डिंग का आधा भाग गिर गया. लोकल लोगों नेभी रेस्क्यू अभियान में मदद की.संकरी गली होने की वजह से राहत  बचाव काम में कठिन आईं. प्रशासन ने आसपास की इमारतों को भी खाली करा दिया.

80-100 वर्ष पुरानी थी इमारत- स्थानीय
स्थानीय लोगों के मुताबिक, इमारत 80-100 वर्ष पुरानी है. इमारत बहुत ज्यादा खस्ताहाल में थी. इलाके में बारिश हुई. बारिश के बाद तेज हवा चल रही थी. उसी वक्त तेज आवाज आई. जब बाहर निकलकर देखा तो इमारत गिर गई थी.

प्रधानमंत्री ने घटना पर दुख जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इमारत गिरने की घटना दुखद है. मृतकों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. आशा करता हूं कि घायल जल्द ही अच्छा हो जाएंगे. महाराष्ट्र सरकार, एनडीआरएफ  लोकल प्रसाशन रेस्क्यू कर रहा है  जरूरतों की मदद में साथ है.

About News Room lko

Check Also

उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने कार्य प्रगति की समीक्षा की

• स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की समीक्षा • ग्रीष्मकालीन भीड़ की व्यवस्थाओं पर बल • ...