वेस्टइंडीज दौरे पर धोनी टीम के साथ नहीं
अगस्त के शुरुआती दिनों में होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए धोनी तीन टी20 व तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए मौजूद नहीं हैं व वह इससे दूर ही रहेंगे, लेकिन इसके बाद वह टीमइंडिया में आने वाले बदलाव चरण का भाग होंगे। सूत्रोंं की मानें तो धोनी वेस्टइंडीज नहीं जा रहे हैं।
वह पहली पसंद विकेटकीपर के रूप में न हिंदुस्तान में व न ही बाहर टीम के साथ जाएंगे। ऋषभ पंत उनकी स्थान लेंगे व जब तक वह सेट नहीं हो जाते उन्हें ग्रूम करेंगे।
इस समय के दौरान एमएस धोनी इस परिवर्तन में मदद करेंगे। वहीं 15 सदस्यीय का भाग तो हो सकते हैं, लेकिन अंतिम एकादश का नहीं होंगे।
हालांकि दिनेश कार्तिक पंत की तुलना में बहुत ज्यादा अनुभवी है व वह टीम का भाग हो सकते हैं। इस अक्टूर में पंत 22 वर्ष के हो जाएंगे व टीम को अगले वर्ष ऑस्ट्रेलिया में टी20 दुनिया कप खेलना है, उस समय तक उनकी आयु 23 वर्ष के करीब हो जाएगी। उन्होंने अपनी क्षमता भी दिखाई। सूत्र की मानें तो इस परिवर्तन के लिए यह बिल्कुल ठीक समय है।