वॉशिंगटन. अमेरिका ने साफ शब्दों में कहा है कि अगर नॉर्थ कोरिया ने हमारे सहयोगियों जापान, गुआम या साउथ कोरिया पर मिसाइल दागी तो हम हमला करने से तनिक भी पीछे नहीं हटेंगे। मौजूदा समय में अमेरिका का बयान इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि एक दिन पहले ही ट्रम्प के चीफ स्ट्रैटजिस्ट स्टीव बैनन ने कहा था कि नॉर्थ कोरिया पर मिलिट्री हमला करना कोई हल नहीं है।
खबरिया सूत्रों के मुताबिक अमेरिकी विदेश मंत्री रैक्स टिलरसन,डिफेंस मिनिस्टर जेम्स मैटिस ने जापान के फॉरेन मिनिस्टर तारो कानो और डिफेंस मिनिस्टर इत्सुनोरी ओनोदेरा से बात की। टिलरसन ने कहा कि नॉर्थ कोरिया से किसी भी तरह के हमले की स्थिति में एक ही रास्ता शेष रह जाता है और वो है सेना का इस्तेमाल। यद्ध की स्थिति में अमेरिका अपने सहयोगियों के साथ पूरी तरह से तैयार है।
विगत 6 अगस्त को अमेरिकी एम्बेसडर निक्की हेली ने कहा था कि नॉर्थ कोरिया के मिसाइल टेस्ट से पैदा हुए खतरे से निपटने के लिए अमेरिका हर जरूरी कदम उठाएगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका अपनी और अपने मददगारों की हिफाजत के लिए उपायों जारी रखेगा। डिफेंस मिनिस्टर जेम्स मैटिस ने कहा कि नॉर्थ कोरिया यदि उसके सहयोगियों की तरफ कोई भी मिसाइल दागता है तो हम उसके खिलाफ तुरंत जवाबी कार्रवाई करेंगे। (एजेंसी)