Breaking News

बारिश के मौसम में यदि आपके कपड़ों से भी आने लगी हैं बदबू तो इसे ऐसे दूर भगाएं

बारिश का मौसम शुरु हो चुका है। इस मौसम में सबसे बड़ी समस्या होती है कपड़ो की। जी हां इस मौसम में कपड़ो से बदबू आने लगती है लेकिन इसमें घबराने की जरुरत नहीं है। आप आसानी से इस समस्या से निजात पा सकते है।

हमारे घर में कई ऐसी चीजें मौजूद होती हैं जिनमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल प्रॉपर्टीज पाई जाती है। इन्हें यूज करके कपड़ों की बदबू को आसानी से दूर किया जा सकता है।  जिसका इस्तेमाल कर कुछ ही मिनट में कपड़ों की बदबू से निजात पा सकते है। जानिए इन उपायों के बारें में।

रोजना सफाई की जरूरत- पसीने से तर कपड़ों को कभी स्टोर न करें. उनकी रोजाना सफाई बहुत महत्वपूर्ण है. अगर आप ऐसे कपड़े जमा करते हैं या उनको सफाई के बिना अलमारी में रखते हैं, तो इसके चलते आपके दूसरे कपड़ों से भी दुर्गंभ आने लगेगी.

सिरका और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल- बरसाते के दिनों में अगर धोने के बाद कपड़ों से बदबू आती है, तब आपको बेकिंग सोडा या बदबू हटाने के लिए इस्तेमाल करें. स्पष्ट अंतर देखने के लिए कपड़ों से आ रही दुर्गंध को खत्म करने के लिए डिटर्जेंट के साथ बेकिंग सोडा या सिरका को अपनाएं.

हवा में कपड़ों को सुखाएं- जब कभी आप कपड़ों को धोएं, तो सुखाने के लिए ऐसी जगह तलाश करें जहां पर्याप्त हवा हो. आप फैन की हवा में भी बरसात के दौरान कपड़ों को सुखा सकते हैं. ऐसा करने से आपके कपड़ों से बदबू नहीं आएगी.

About News Room lko

Check Also

इंस्टेंट ग्लो के लिए करें इन चीजों का इस्तेमाल, बिना पैसे खर्च किए बढ़ेगी खूबसूरती

गर्मी की वजह से हर किसी की त्वचा काफी बेजान हो गई है। ऐसे में ...