Breaking News

स्वच्छ पेयजल के महत्व के बारे में जान रहे स्कूली बच्चे

• हरदोई में नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की अनूठी पहल “जल ज्ञान यात्रा” का आयोजन

• प्रधान संघ के जिला उपाध्यक्ष बन्नू सिंह ने किया शुभारंभ

• स्कूली बच्चों को स्वच्छ पेयजल व जल संरक्षण के बारे में मिली जानकारी

• ग्रामीण परिवारों तक जल सप्लाई के बारे में भी बताया गया

हरदोई। हमारे जीवन में जल कितना महत्वपूर्ण है और उसके संरक्षण की आवश्यकता क्यों है इसके बारे में स्कूली बच्चों ने जाना। हरदोई में शुक्रवार का दिन स्कूली बच्चों के लिए बेहद खास और अलग अनुभव वाला रहा। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की ओर से ‘जल ज्ञान यात्रा’ का आयोजन किया गया।

स्वच्छ पेयजल के महत्व के बारे में जान रहे स्कूली बच्चे

हरदोई के प्रधान संघ के जिला उपाध्यक्ष बन्नू सिंह ने हरी झंडी दिखाकर जल ज्ञान यात्रा का शुभारंभ किया। यूपी में चल रही “हर घर जल” योजना के बारे में बच्चों को अवगत कराया गया। बच्चों को नयागांव मुबारकपुर में नवनिर्मित पानी टंकी दिखाई गयी, ग्रामीण परिवारों तक स्वच्छ पेयजल पहुँचाने की प्रक्रिया भी बच्चों ने देखी।

👉ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के खेल निराले, कनिष्ठ बने साहब वरिष्ठ बने अनुचर

स्वच्छ पेयजल के महत्व के बारे में जान रहे स्कूली बच्चे

इस यात्रा के दौरान बच्चों ने जल संरक्षण के प्रति संकल्प लिया। बता दें कि यूपी में स्कूली बच्चों के लिए आयोजित की जा रही जल ज्ञान यात्रा जानकारी और जागरूकता के उद्देश्य से बहुत प्रभावी साबित हो रही है।

👉दूर रहेंगी बीमारी, स्वस्थ रहने में स्वच्छ जल की भी भागीदारी

About Samar Saleel

Check Also

अभिनेत्री जोयिता चटर्जी का स्टाइलिश एथनिक अवतार

Mumbai। अभिनेत्री जोयिता चटर्जी (Joyita Chatterjee) जो क्लास ऑफ़ 2020, बालवीर और कई अन्य प्रोजेक्ट्स ...