Breaking News

बिहार व असम के बाढ़ पीड़ितो की मदद करेगी यह कार निर्माता कंपनी

बिहार  असम में इन दिनों बाढ़ वाले दशा बने हुए हैं, जिसके चलते जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है. बिहार  असम में फंसे लोगों की मदद के लिए फॉक्सवेगन (volkswagen) आगे आई है. फॉक्सवेगन ने बाढ़ में फंसे ग्राहकों की सहायता के लिए फ्री रोडसाइड असिस्टेंस  कार रिपेयर पर भारी डिस्काउंट देने की घोषणा की है.

कंपनी ने बिहार  असम के लिए क्रमशः दो नंबर 1800 102 1155  1800 419 1155 जारी किए हैं, जिन पर फोन कर ग्राहक फ्री रोडसाइड असिस्टेंस काफायदा ले सकते हैं. कंपनी के अनुसार इस काम के लिए एक टीम नियुक्त की गई है, जो इस पूरी प्रक्रिया पर मॉनिटरिंग कर रही है. जो भी ग्राहक इन नंबर पर फोन करके जानकारी देगा, कंपनी के कर्मचारी तुरंत तुरंग एक टॉइंग वेन लेकर आपकी बताई स्थान पर पहुंच जाएंगे  आपकी कार को फ्री में नजदीकी फॉक्सवेगन डीलरशिप तक पहुंचा देंगे.

ग्राहकों को तुरंत सेवाएं देने के लिए कंपनी ने सभी डीलरशिप के लिए एक गाइडलाइन जारी की है. साथ ही कंपनी ने कार के महत्वपूर्ण पार्ट्स की आपूर्ति भीप्रारम्भ कर दी है. बाढ़ प्रभावित ग्राहकों की सहायता के लिए कंपनी कार रिपेयर पर भारी डिस्काउंट भी देगी. अगर आपके पास फॉक्सवेगन की कार है  आप भी बिहार या असम की बाढ़ में फंसे हुए हैं तो कंपनी के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर इस सेवा का फायदा ले सकते हैं.

About News Room lko

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...