Breaking News

बीजेपी तृणमूल कांग्रेस पार्टी से छीनना चाहती है इस आयोजन को,आप भी जाने…

पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव मे बहुत ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है. अपनी इसी जीत से उत्साहित होकर पार्टी अब सारे प्रदेश की दुर्गा पूजा का भाग बनना चाहती है.पार्टी नेता दुर्गा पूजा आयोजकों से समितियों का भाग बनने के लिए सम्पर्क कर रहे हैं. इसके जरिए बीजेपी तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) से इस आयोजन को छीनना चाहती है.नेताओं ने शीर्ष नेतृत्व से पंडाल का उद्घाटन करने को लेकर उत्सुकता जाहिर की है. इसके जरिए टीएमसी की बंगाली छवि को तोड़ा जाएगा.इस वर्ष चार अक्तूबर से दुर्गा पूजा होगी. वर्तमान में विभिन्न समुदायों  क्लब-आधारित उत्सव समितियां इसका आयोजन करती हैं. जहां लेफ्ट ने कभी खुद को आयोजन समिति से नहीं जोड़ा. वहीं टीएमसी के नेता 2011 से पहले भी कोलकाता  अन्य जिलों के प्रमुख दुर्गा पूजा आयोजन में शामिल रहे हैं. 2011 के बाद ज्यादातर दुर्गा पूजा समिति में टीएमसी नेता संरक्षक या अध्यक्ष के तौर पर शामिल रहे हैं.

सीएम ममता बनर्जी ने खुद कोलकाता में पंजीकृत नों दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन किया है. जिसमें से ज्यादातरों के आयोजक टीएमसी नेता रहे हैं. बंगाल सरकार दुर्गा पूजा उत्सव समाप्त होने के बाद रेड रोड पर दुर्गा पूजा कार्निवल का आयोजन करती है. 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को प्रदेश की 18 सीटों पर जीत मिली है. जबकि टीएमसी के खाते में 22 सीट आई हैं. जिन सीटों पर बीजेपी जीती हैं वहां के नेताओं का बोलना है कि उन्हें लोकल पूजा समितियों द्वारा सक्रिय सहभागिता के लिए फोन आ रहे हैं.

बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दीलिप घोष ने कहा, ‘हमारी पार्टी के नेता  कार्यकर्ता सारे बंगाल में दुर्गा पूजा का भाग होंगे. मैं खुद पूजा पंडालों का उद्घाटन करुंगा.‘ उत्तरी कोलकाता के बीजेपी अध्यक्ष दिनेश पांडे ने कहा, ‘हमने सभी पार्टी नेताओं, पोर्टफोलियो धारकों  कार्यकर्ताओं से पूजा समितियों  क्लबों से सम्पर्क करने के लिए बोला है. यह बंगाल का सबसे बड़ा उत्सव है  हम आयोजन समिति का भाग बनना चाहते हैं. हालांकि टीएमसी की तरह हम इसे नियंत्रित नहीं करेंगे. हमने क्लब  समितियों से वादा किया है कि यदि वह चाहें तो हम उनके लिए अच्छे स्पॉन्सर (आयोजक) ला सकते हैं. हम पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं से अनुरोध करेंगे कि वह दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन करें.

About News Room lko

Check Also

श्रीलंका की जेल से रिहा हुए 5 भारतीय मछुआरे

चेन्नई। श्रीलंका नौसेना द्वारा हिरासत में लिए गए 5 भारतीय मछुआरों को बुधवार को भारत ...