मौसम विज्ञान विभाग ने केरल के कन्नूर और कासरगोड जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान जताते हुए 11 जुलाई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने वायनाड, कोझीकोड और मलप्पुरम जिलों के लिए रविवार को ऑरेंज अलर्ट और पालक्काड, त्रिशूर, इडुक्की तथा एर्नाकुलम जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में शनिवार की सुबह से ही तेज चमकीला सूरज निकला रहा। हालांकि, बादलों की मौजूदगी भी दिन भर आमसान में बनी रही। पिछले दिनों से लगातार दिल्ली में हवा पश्चिम या उत्तर पश्चिम की तरफ से आ रही थी। यह हवा अपने साथ तपिश भरी गर्मी ला रही थी।
इसी के चलते जुलाई के महीने में भी दिल्ली को लू के थपेड़े वाले चार दिन झेलने पड़े। लेकिन, अब हवा की दिशा मुख्यतौर पर पूर्वी हो गई है। यह हवा अपने साथ बंगाल की खाड़ी से नमी ला रही है। इसके चलते वातावरण में भी नमी के स्तर में इजाफा हुआ है। इन कारणों से तपिश तो दूर हो गई है लेकिन उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है।