बिधूना। परिवार नियोजन योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र से आयी 15 महिलाओं के द्वारा पंजीकरण कराया गया। जिसके बाद अस्पताल में सभी 15 महिलाओं का ऑपरेशन किया जा रहा है।
शादी का झांसा देकर महिला से बनाये अवैध संबंध, पैदा हुए बच्चे को किया गायब, ससुर ने घर से निकाला
जानकारी के अनुसार शासन की परिवार नियोजन योजना के तहत मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सर्जन डाॅक्टर जीके दुबे तथा उनकी टीम के द्वारा सभी 15 महिलाओं का अस्पताल में ऑपरेशन किया जा रहा है। इससे पूर्व 15 महिलाओं की जांच कर उनका पंजीकरण किया गया।
जिले में सक्रिय क्षय रोग खोज अभियान 20 फरवरी से
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डाॅक्टर सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि आज केन्द्र पर नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें 15 महिलाओं के नसबंदी के लिए पंजीकरण किए गए थे। जिसके बाद सभी 15 महिलाओं का नसबंदी ऑपरेशन किया जा रहा है।
नसबंदी शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट अवधेश सिंह, फार्मासिस्ट विवेक गुप्ता व सचिन कुमार, नर्स मेंटर पदम सिंह, स्टाफ नर्स हेमवती, अर्जुन कुमार, रवि शंकर, अमन कुमार आदि स्वास्थ कर्मियों के द्वारा शिविर में आई महिलाओं को स्वास्थ सेवाएं दी गई।
रिपोर्ट – राहुल तिवारी