भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों लंदन में उपस्थित है। वर्ल्डकप की पहले सेमी फाइनल में करारी पराजय के बाद 14 जुलाई तक वापसी का कोई टिकट नहीं मिल पाने की वजह से पूरी टीम लंदन में वैसे समय बिता रही है। अदाकारा अनुष्का शर्मा भी विराट कोहली के साथ लंदन में ही हैं व दोनों वहां एक-दूसरे के साथ क्वॉलिटी टाइम भी बिता रहे हैं। अब यहां से उनकी कुछ तस्वीर भी सामने आई है।भारतीय कैप्टन विराट व अनुष्का बहुत ज्यादा समय से एक-दूसरे से दूर थे, ऐसा इसलिए क्योंकि बीसीसीआई क्रिकेटर्स की पत्नियों को 15 दिन से ज्यादा साथ रहने की अनुमति नहीं देता है। वहीं अनुष्का भी वर्ल्डकप के आखिरी मैचों में विराट से मिलने से पहले अपने कार्य में व्यस्त बताई जा रही थीं। हालांकि अब अनुष्का व विराट एक फैन के लिए पोज करते हुए नजर आए।
आपको जानकारी की लिए बता दें कि मंगलवार को हुए सेमीफानल मैच में न्यू जीलैंड से पराजय के बाद टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2019 का सफर समाप्त हो गया है व अब टीम हिंदुस्तान वापसी की तैयारी में है। जबकि अदाकारा अनुष्का शर्मा की वर्कफ़्रंट की बात की जाए तो वे आखिरी बार वर्ष 2018 में शाहरुख खान के साथ फिल्म जीरो में नजर आई थीं।वैसे उनके अगले प्रॉजेक्ट की अब तक कोई घोषणा नहीं हुई है। अनुष्का इंग्लैंड में ही कई समय से उपस्थित है।