Breaking News

रूस के विदेश मंत्री ने इस वजह से अमरीका के सामने रखा दोस्ती का प्रस्ताव, लेकिन रखी ये अहम शर्त

रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेई रयबकोव ने मंगलवार को अमरीका के सामने दोस्ती का प्रस्ताव रखा. उन्होंने बोला कि अगर हितों का सम्मान किया जाए व अमरीका उनके देश के आंतरिक मामलों में दखल न दे तो रूस अमरीका से वार्ता को तैयार है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रयबकोव ने बोला कि योगदान से मना करना व कुछ क्षेत्रों में साझेदारी न करना वाशिंगटन में नियम बन गया है.

रयबकोव के अनुसार वह हर मामले पर स्वीकार्य निवारण के बातचीत को लेकर तैयार हैं,लेकिन सिर्फ आपसी सम्मान,हितों को ध्यान में रखने व समानता के आधार पर. रूस को जवाब देने के लिए वाशिंगटन द्वारा लगभग 70 करोड़ डॉलर मंजूर करने की मंशा पर रयबकोव ने बोला कि यह असफल कदम था.

उनके अनुसार वाशिंगटन अपना धन अपनी पसंद से खर्च कर सकता है,लेकिन वह इस बात को नजरंदाज करता है कि रूस के साथ कई वैश्विक समस्याओं को सुलझाना असंभव है.

About News Room lko

Check Also

दुबई में तैयार हो रहा दुनिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा, जानिए क्या-क्या होंगी खूबियां

दुबई में दुनिया के सबसे बड्डे हवाई अड्डे का काम शुरू हो चुका है। यह ...