चाइना में कोरोना वायरस के संक्रमण ( coronavirus Outbreak ) से मरनेवालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अब तक इस वायरस की चपेट में आकर करीब 1113 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.
अब चाइना के एजुकेशन मंत्रालय व वित्त मंत्रालय ने लोकल प्रशासन व स्कूलों को कोरोना वायरस से प्रभावित गरीब परिवारों के विद्यार्थियों ( China Poor Students ) की आर्थिक मदद ( Financial Aid ) करने के लिए बोला है.
दोनों मंत्रालयों का संयुक्त बयान
दोनों मंत्रालयों की ओर से जारी संयुक्त बयान के अनुसार, संबद्ध कार्यालयों को गरीब विद्यार्थियों के रहने की स्थिति व स्वास्थ्य की जानकारी होनी चाहिए. उन्हें बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों, गरीबी वाले क्षेत्रों, ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
क्या दिया गया है आदेश?
बयान के अनुसार, वायरस से संक्रमित परिवार के गरीब विद्यार्थियों के लिए अस्थाई सब्सिडी, ट्यूशन फीस में छूट या माफी होनी चाहिए जिससे स्कूल में उनकी पढ़ाई या ज़िंदगी प्रभावित ना हो. मंत्रालयों ने शीतकालीन अवकाश के दौरान स्कूल में रुके गरीब परिवारों के बच्चों की देखभाल के लिए भी देशभर के स्कूलों से बोला है.