वेजिटेरियन भोजन में जब कुछ स्पेशल बनाना होता है तो उसमें पनीर को जरूर शामिल किया जाता हैं। पनीर अधिकांश लोगों का फेवरेट होता है, इससे कई सारी डिश बना सकते हैं।ऐसे में पनीर खाने के लिए आपको बार बार जाना पड़ता है, लेकिन अब आप घर पर भी बना सकते हैं। बरसात के इन दिनों में बाहर ना जा पाए तो आप घर पर ही पनीर बना सकती हैं।इसलिए आज हम आपके लिए ‘हांड़ी पनीर’ की रेस्टोरेंट स्टाइल Recipe लेकर आए हैं। जानिए कैसे बनाते हैं ये होटल वाले हांड़ी पनीर।
आवश्यक सामग्री
पनीर- 200 ग्राम
अदरक-2 घिसा हुआ
हल्दी- 1/2 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर- 1/2 चम्मच
गरम मसाला- 1/2 छोटा चम्मच
टमाटर-1
काली मिर्च- चुटकीभर
प्याज- 3 बारीक कटे
दही- 1/2 कप
धनिया- बारीक कटा हुआ
पानी- 1/2 कप
तेल- आवश्यकतानुसार
नमक- स्वादानुसार
बनाने की विधि
– हांडी में ऑयल गर्म होने के लिए रख दें अब इसमें बारीक कटा प्याज डालकर भुनें।
– इसके बाद इसमें अदरक, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च, गरम मसाला डाल दें।
– थोड़ी देर भुनने के बाद इसमें टमाटर, हरी मिर्च डालकर पकाएं।
– इसके बाद इसमें दही डालें व उसे तब तक सूखने तक चलाते रहें इसके बाद इसमें नमक व पानी डालकर उबाल आने तक व पकाएं।
– अब बारी है इसमें पनीर मिक्स करने की। इसके बाद हरी धनिया डाल दें।
– सबसे बाद में काली मिर्च डालें व तैयार है आपका हांडी पनीर।