Breaking News

White House में Trump-Zelensky के बीच तीखी बहस, Russia-Ukraine Ceasefire की आशाओं पर फिरा पानी

International Desk।अमरीका (USA) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और यूक्रेन (Ukrainian) के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) के बीच व्हाइट हाउस (White House) में तगड़ी नोकझोंक हुई। इससे रूस-यूक्रेन युद्ध विराम (Russia-Ukraine Ceasefire) की आशाओं पर पानी फिर गया है। जानकारों का कहना है कि इस तीखी बहस के बाद यूक्रेन अब कहीं का नहीं रहा। हालांकि फ्रांस और जर्मनी समेत दुनिया के कई देशों ने यूक्रेन के साथ एकजुटा दिखाई है।

दरअसल, उपराष्ट्रपति जेडी वैंस ने कहा कि जेलेंस्की कूटनीति करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद जेलेंस्की ने अमेरिका को उसी की भाषा में जवाब देना शुरू कर दिया। दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के बीच हुई इस गर्माहट की आहत पुरे विश्व में महसूस की जा रही है। रूस ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का मजाक उड़ाया है।

जानकारी के मुताबिक़ दोनों राष्ट्र प्रमुखों के बीच द्विपक्षीय बैठक से पहले अमरीकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि जेलेंस्की कूटनीति करने की कोशिश कर रहे हैं।जेलेंस्की ने जेडी वेंस के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि आज से कुछ साल पहले ये कूटनीति कहां चली गई थी,जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़े पैमाने पर आक्रामकता फैलाई थी। उस समय किसी ने रूस को न तो रोका और न ही किसी तरह का हस्तक्षेप किया। इस पर वेंस ने कहा कि ऐसी कूटनीति जो आपके देश के विनाश को समाप्त कर देगी। इस दौरान ट्रंप भी जेलेंस्की पर हमलावर हो गए।

गाजा संघर्ष विराम के अगले चरण को लेकर इस्राइल और हमास में बातचीत शुरू; समझौते पर मंडरा रहा खतरा टला

इस नोकझोंक के बाद दोनों देशों के राष्ट्रपतियों की प्रेस कांफ़्रेबस रद्द कर दी गयी। इसके साथ ही अमेरिका और यूक्रेन के बीच खनिज समझौते पर हस्ताक्षर होने थे। इस समझौते के तहत यूक्रेन अमेरिका को 500 मिलियन डॉलर का खनिज निर्यात करताजिसके बदले में अमेरिका यूक्रेन को हथियार की सप्लाई करता। लेकिन नोकझोक के बाद यह भी रद्द हो गया।

उल्लेखनीय है कि यूक्रेन और रूस के बीच लगभग तीन सालों से युद्ध चल रहा है, जिसमे अब तक हजारों लोग मारे गए हैं। यूक्रेन लगभग तबाह हो चुका है। तीन साल बाद अब दुनिया शान्ति की तलाश कर रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव के पहले ही इस युद्ध को खत्म कराने का एलान किया था। हालांकि अमेरिका से संबंध के बाद दुनिया के तमाम देशों ने यूक्रेन के साथ एकजुटता दिखाई है।

About reporter

Check Also

लोकदल का आरोप : Film City के नाम पर सरकार Corporate Land Mafias को बेच रही है किसानों की जमीन

लखनऊ। नोएडा (Noida) फिल्म सिटी ( Film City) के नाम पर किसानों की बेशकीमती जमींन ...