लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, डीजल की मूल्य में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। डीजल की मूल्य पिछले तीन दिनों से स्थिर है। पिछले चार दिनों में पेट्रोल करीब 30 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है। 24 जुलाई को आखिरी बार पेट्रोल महंगा हुआ था। बता दें, 1 जुलाई 2019 को दिल्ली में 70.44 रुपये व डीजल की मूल्य 64.27 रुपये प्रति लीटर थी। पांच जुलाई को बजट पेश किया गया था। उसके बाद पेट्रोल व डीजल पर एक्साइज ड्यूटी व सेस लगाया गया था।
रविवार को दिल्ली में एक लीटर 73.14 रुपये व डीजल की मूल्य 66.18 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 78.75 रुपये व डीजल 69.36 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 75.75 रुपये व डीजल 68.29 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 75.96 रुपये व डीजल 69.90 रुपये, नोएडा में पेट्रोल 72.42 रुपये व डीजल 65.29 रुपये व गुरुग्राम में पेट्रोल 72.97 रुपये व डीजल 65.41 रुपये प्रति लीटर है।