Breaking News

लेंस का प्रयोग करते समय हमेशा याद रखे इन ज़रूरी बातो को वरना हो सकती हैं…

आजकल लोग आंखों को ब्यूटीफुल दिखाने या फिर आंखें निर्बल हों तो लेंस का प्रयोग करते हैं लेंस से कई आपकी खूबसूरत बनती हैं लेकिन इन्हे लगाने के लिए आपको कुछ सावधानियां भी बरतनी पड़ती है कई बार धूल-मिट्टी से लेंस को नुकसान पहुंचता है इसके रख-रखाव का खास ख्याल रखना महत्वपूर्ण है अन्यथा आपकी आंखों में इंफेक्शन भी होने कि सम्भावना है अगर आप भी लेंस लगते हैं तो जान लें क्या है वो तरीके

इचिंग या इन्फेक्शन में ना करें यूज
लेंस हमेशा स्वस्थ आंखों में ही लगाएं अगर आंखों में खुजली जलन या इंफेक्शन हो तो भूलकर भी कांटेक्ट लेंस का प्रयोग ना करें

हाथ करें साफ
कॉन्टैक्ट लेंस लगाने से पहले, आपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धो लें रोएंदार तौलिए से हाथ न पोछें, क्योंकि लेंस लगाते समय ये रोएं आंखों में जाकर नुकसान पहुंचा सकते हैं

मेकअप से पहले
मेकअप करने के बाद लेंस लगाने से कॉस्मेटिक्स के अंश आंख में जाने से कठिनाई हो सकती है

पेंसिल आईलाइनर का करें इस्तेमाल
लेंस जो महिलाएं लगाती हैं, वो पेंसिल आईलाइनर का ही प्रयोग करें आंख के अंदरूनी हिस्सों में इसका प्रयोग करने से बचें

मेकअप हटाने से पहले लेंस निकालें
मेकअप हटाने से पहले कॉन्टैक्ट लेंस निकाल लें साथ ही लेंस लगा कर कभी भी ना सोएं सोने से पहले इसे आंखों से निकाल कर सुरक्षित ढंग से इसके डिब्बे में रख दें

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...