बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को लेकर राष्ट्रीय समाज पक्ष (आरएसपी) के संस्थापक एवं कैबिनेट मंत्री महादेव जानकर ने रविवार को दावा किया था कि संजय उनकी पार्टी में शामिल होने वाले हैं। बता दें आरएसपी महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी है। पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री जानकर ने पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस बात की घोषणा की और कहा, ‘हमने अपनी पार्टी के विस्तार के लिए फिल्म क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया है। जिसके तहत अभिनेता संजय दत्त भी 25 सितंबर को राष्ट्रीय समाज पक्ष में शामिल हो रहे हैं.’ अब इस पर एक्टर का बयान आया है। संजय दत्त ने पॉलिटिक्स में अपनी एंट्री को लेकर कहा कि वह अभी किसी भी पॉलिटिकल पार्टी से जुड़ना नहीं चाहते। संजय दत्त ने एक बयान जारी कर कहा, ‘मैं कोई राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ रहा. जानकर मेरे प्यारे दोस्त और मेरे भाई जैसे है। मैं उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’
संजय दत्त का पारिवारिक बैग्राउंड राजनीति से रहा है। संजय दत्त पिछले लोकसभा चुनाव में अपनी बहन प्रिया दत्त के लिये मुंबई में चुनाव प्रचार करते नजर आये थे। हालांकि तब दत्त कांग्रेस का प्रचार कर रहे थे। इससे पहले संजय दत्त समाजवादी पार्टी के महासचिव भी रह चुके हैं। हालांकि तब संजय दत्त का लखनऊ लोकसभा सीट से चुनाव में उतरने का सपना पूरा नहीं हो पाया था। उनके पिताजी सुनील दत्त कांग्रेस के बड़े नेता थे। उन्होंने कांग्रेस से सांसद के रूप में निर्वाचित हो चुके हैं। इसके बाद बहन प्रिया दत्त भी कांग्रेस से सांसद रह चुकी हैं।