उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मंगलवार को चार्टर कंपनी का प्राइवेट प्लेन क्रैश हो गया है। गनीमत यह रही कि विमान में सवार पायलटों समेत सभी छह लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। हादसे के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि लैंडिंग के दौरान बिजली के तारों में उलझकर विमान जमीन पर गिर गया। यह विमान अलीगढ़ मेंटेनेंस के लिए आया था। अलीगढ़ के धनीपुर हवाई पट्टी पर चार्टर्ड प्लेन के लैंड करते समय उसमें आग लग गई। इस प्लेन में सवार दो पायलट सहित छह लोग सवार थे। जो पूरी तरह सुरक्षित हैं। आग को दमकल कर्मी बुझाने में जुटे हैं।