Breaking News

साज़िश के चलते पति के साथ किया ऐसा काम…

रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में हुई मर्चेंट नेवी के इंजीनियर की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है पुलिस के मुताबिक इंजीनियर की पत्नी ने अपने पुरुष मित्र के साथ मिलकर ये पूरी साजिश रचि पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला ने अपने पुरुष मित्र को मर्डर के लिए सुपरी दी आरोपी युवक ने अपने एक साथ के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया वैसेपुलिस ने आरोपी महिला केवी लता, पुरुष मित्र लवकुश शुक्ला  उसका सहयोगी अवनीश यादव को अरैस्ट कर लिया है  आगे की कार्रवाई कर रही है ये है पूरा मामला 

पूरा मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के बंलेश्वरीनगर का है मिली जानकारी के मुताबिक एकता नगर में रहने वाले मर्चेंट नेवी इंजीनियर के विश्वनाथ शर्मा की रविवार सुबह डेड बॉडीमिली इंजीनियर की खून से सनी लाश बिस्तर पर पड़ी थी बतातें है कि परिजनों ने मृत शरीर को देखा  अस्पताल ले गए लेकिन उपचार के दौरान विश्वनाथ की मृत्यु हो गई सूत्रों की मानें तो पत्नी पर ही मर्डर का संदेह जताया जा रहा था  फिलहाल पुलिस ने इस मुद्दे में महिला सहित दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है  पूछताछ की जा रही है  

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की एमडी और सीईओ ए मणिमेखलाई ने भारत सरकार के #SheBuildsBHARAT कार्यक्रम में बैंकिंग उद्योग का किया नेतृत्व

लखनऊ। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) द्वारा विज्ञान भवन, नई दिल्ली (Vigyan ...