Breaking News

स्पीकर ने बदला सत्ता समीकरण,भाजपा को सत्ता में बने रहने के लिए चाहिए…

कर्नाटक की पॉलिटिक्स में मचा घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है बन चुके हैं  सोमवार को उन्हें विधानसभा में बहुमत साबित करना है इन सबके बीच समाचार आई है कि कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर केआर रमेश ने रविवार को दल-बदल कानून के तहत 14  बागी विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया है इससे पहले भी तीन विधायकों को अयोग्य घोषित किया जा चुका है 17 विधायकों के अयोग्य करार दिए जाने के बाद कर्नाटक में सत्ता हासिल करने का जादुई आंकड़ा 105 हो गया है नए समीकरण के मुताबिक भाजपा को सत्ता में बने रहने के लिए अब 105 विधायकों के समर्थन की आवश्यकता होगी विधानसभा का सीट समीकरण
कर्नाटक विधानसभा स्पीकर केआर रमेश कुमार ने 14  बागी विधायकों को अयोग्या करार दे दिया है इनमें 11 कांग्रेस पार्टी  तीन जेडीएस के विधायक शामिल हैं कर्नाटक में कुल 225 विधानसभा सीटें हैं इस लिहाज से विधानसभा चुनाव 224 सीटों पर होता है 17 विधायकों के अयोग्य करार दिए जाने के बाद कर्नाटक विधानसभा में सीटों की संख्या 207 हो जाती है इस लिहाज से 104 विधायक  एक आरक्षित सीट मिलाकर 105 सीटों का जादुई आंकाड़ा सत्ता हासिल करने के लिए अब महत्वपूर्ण होगा भाजपा की सीटों पर नजर दौड़ाएं तो उनके पास 105 विधायकों के साथ ही दो निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन हासिल है ऐसे में भाजपा के लिए सोमवार को फ्लोर टेस्ट पास करना कोई कठिन कार्य नहीं होगागौरतलब है कि स्पीकर रमेश कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए बोला कि उनकी पोस्ट के कारण जिस तरह से उनके सहयोगी उन पर दबाव डाल रहे थे, उसने उन्हें डिप्रेशन में डाल दिया है रमेश कुमार ने कहा, ‘मैंने वादा किया था कि मैं कुछ दिनों में फैसला ले लूंगा, मैं समय सीमा का सम्मान कर रहा था यह ड्रामा या हेरफेर नहीं है, मैं सज्जन की तरह व्यवहार कर रहा हूं ‘
 

रमेश कुमार को स्पीकर का पद खाली करने का संदेश
सूत्रों ने बताया कि रमेश कुमार को बीएस येदियुरप्पा के सोमवार को विश्वास मत साबित करने से पहले स्पीकर का पद खाली करने का संदेश दिया गया है भाजपा के एक सीनियर नेता ने कहा, ‘अगर स्पीकर खुद त्याग पत्र नहीं देते हैं तो हम उनके विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे हमारा पहला एजेंडा विश्वास मत जीतना  फाइनेंस बिल को पास करना है हम स्पीकर के खुद त्याग पत्र देने का इंतजार करेंगे ‘

About News Room lko

Check Also

‘चुनाव में दिखी मुंडे परिवार की एकजुटता’, रुझान देख NCP नेता धनंजय गदगद

परली। महाराष्ट्र चुनाव में परली विधानसभा सीट पर मुंडे परिवार के चेहरे को जीत मिलती ...