आप शरीर में एनर्जी बनाए रखने के लिए अक्सर कॉफी पीते होंगे. ऐसे में यदि आप बटर कॉफी पिएंगे तो स्वाद के साथ स्वास्थ्य भी बनेगी. यह बेहतरीन विकल्प है.घर में ऐसे तैयार करें –
कॉफी बनाने के लिए एक कप पानी गरम करें. इसमें एक छोटी चम्मच कॉफी पाउडर डालकर थोड़ी देर तक उबालें. इसके बाद इसमें गौ माता या भैंस के दूध से बना मक्खन मिलाएं. इस मिलावट को ब्लेंडर में डालकर एक मिनट तक मिक्स करें. मक्खन में दूध के सभी पोषक तत्त्व उपस्थित हैं और यह क्रीम के मुकाबले लाभकारी है जो इसमें मिल जाएंगे. ऐसा सिर्फ ब्लैक कॉफी में करें.
फायदे : ताजा मक्खन स्वास्थ्यवर्धक होने के साथ फैट घटाने व एनर्जी बरकरार रखने में भी मदद करता है. ऐसे में यह कॉफी दिल संबंधी रोगों से बचाने के अतिरिक्त दिमागी कार्यक्षमता बढ़ाकर पाचनक्षमता दुरुस्त करती है. नियमित तौर पर इस कॉफी का सेवन स्वास्थ्य के लिए लाभकारी रहता है.