Breaking News

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने नवंबर 2024 में बिक्री की 4.72 लाख यूनिट

लखनऊ। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने आज नवंबर 2024 महीने के लिए अपनी समग्र बिक्री की घोषणा की। माह के दौरान कंपनी ने 4,72,749 इकाइयों की बिक्री की। इसमें 4,32,888 इकाइयों की घरेलू बिक्री और 39,861 इकाइयों का निर्यात शामिल है।

कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न को लेकर सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, ‘सभी सरकारी विभागों में ICC सुनिश्चित करें’

उल्लेखनीय है कि एचएमएसआई की इस वित्तीय वर्ष में अब तक बिक्री (अप्रैल-नवंबर 2024) 42,28,837 इकाई है। इसमें 38,67,427 घरेलू बिक्री और 3,61,410 निर्यात इकाइयां शामिल हैं।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने नवंबर 2024 में बिक्री की 4.72 लाख यूनिट

नवंबर 2024 के बिक्री आंकड़ों की मुख्य विशेषताएं बताते हुए कंपनी ने जानकारी दी कि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने आज इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में एक्टिवा ई और क्यू सी 1 को पेश करके मोबिलिटी के अगले युग की शुरुआत की।क्यू सी1के साथ-साथ आइकॉनिक एक्टिवा ब्रांड को बिल्कुल नए इलेक्ट्रिफाइड अवतार में पेश करना भारत में सस्टेनेबल मोबिलिटी के लिए ब्रांड की प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण क्षण है। इसके लिए बुकिंग 1 जनवरी, 2025 से शुरू होगी और डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू होगी।

Please watch this video also 

भारत में सड़क सुरक्षा जागरूकता का विस्तार करते हुए, एचएमएसआई ने भारत भर के 9 शहरों-हैदराबाद (तेलंगाना), गुवाहाटी (असम), बीजापुर (कर्नाटक), करीमनगर (तेलंगाना), बरेली (उत्तर प्रदेश), कोल्लम (कर्नाटक) , अलीबाग (महाराष्ट्र), जालना (महाराष्ट्र)और द्वारका (गुजरात) में जागरूकता अभियान चलाया।

About Samar Saleel

Check Also

गडकरी की इस बात को सभी ठेकेदारों और इंजीनियरों को ध्यानपूर्वक सुनना चाहिए

  नई दिल्लीः केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि ...