Breaking News

सांसद शशि थरूर ने उठाया गौ रक्षा के नाम पर होने वाली हिंसा का मामला,जाने पूरा मामला…

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मंगलवार को कांग्रेस पार्टी नेता  थिरुअनंतपुरम लोकसभा सीट से सांसद शशि थरूर ने देश के विभिन्न हिस्सों में गौ रक्षा के नाम पर होने वाली हिंसा का मामला उठाया थरूर ने बोला कि देश भर में अवैध गौ संरक्षक समितियां हिंसक वारदातों को अंजाम दे रही हैं क्या ऐसा नहीं होने कि सम्भावना कि केवल मान्यता प्राप्त समितियों को ही गौ रक्षा का कार्य करने दिया जाएशशि थरूर ने आगे सवाल पूछते हुए बोला कि, ‘गौ रक्षा प्रदेश का मामला है, कुकुरमुत्तों की तरह यह देशभर में फैलकर हिंसक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं ‘ थरूर ने बोला है कि इन अवैध गौ संरक्षण समितियों पर सरकार कब कार्रवाई करेगी? यह समितियां लगातार हिंसा का अड्डा बनती जा रही है थरूर के इस सवाल का जवाब केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने दिया

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बोला है कि, ‘थरूर साहब जो सवाल कर रहे हैं उसकी छानबीन करना की एक निश्चित प्रक्रिया है मैं आपसे निवेदन करना चाहता हूँ कि अगर आपको कोई विशेष असहमति है जो निश्चित तौर पर उस पर कार्रवाई की जाएगी ‘ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बोला कि कृषि से अधिक पशुपालन से किसानों को आमदनी होती है,  हमारी सरकार में पशुधन के संरक्षण की पूरी व्यवस्था है

About News Room lko

Check Also

कमाई के लिए तरस रही एलएसडी 2-दो और दो प्यार, जानें कैसा रहा बाकी फिल्मों का हाल

सिनेमाघरों में हाल ही में रिलीज हुई फिल्म एलएसडी 2 और दो और प्यार को ...