Breaking News

Yeddyurappa का दावा, बीजेपी में आना चाहते है कई विधायक

कर्नाटक के चुनावी दौर के बाद एक बार फिर वहां की राजनीति गरमा सकती है। बीजेपी के नेता व कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री Yeddyurappa ने एक दावा किया है, जिसके अनुसार कांग्रेस और जेडीएस के कई विधायक भारतीय जनता पार्टी से जुड़ना चाहते हैं।

2019 के चुनावों के लिए पूरी तैयारी करें कार्यकर्ता : Yeddyurappa

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने अभी हाल ही में राज्य कार्यकारिणी की बैठक को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की वे पूरी तरह 2019 की तैयारी में जुट जाएँ।

जमीनी स्तर का काम करते हुए 28 में से 25 लोकसभा सीट जीतने की राह सुनिश्चित करें कार्यकर्त्ता : येदियुरप्पा

विधान सभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी

हाल ही में हुए विधान सभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर आयी। अब 2019 के चुनाव को देखने महत्वपूर्ण हो जाता है की बीजेपी कितने सीट हासिल कर पाती है। येदियुरप्पा ने कहा कि मैं नेताओं से अपील करता हूं कि वे ईमानदार और सक्षम लोगों को पार्टी में शामिल कर पार्टी को मजबूत बनाएं। इसके अलावा जो लोग भाजपा में आने को तैयार हैं, उनकी पहचान करें। इसके लिए व्यक्तिगत रूप से उनके घर तक जाकर उनसे सीधी बात करनी होगी।

About Samar Saleel

Check Also

अरुणाचल में एनएच- 313 पर भूस्खलन, दिबांग घाटी का संपर्क कटा; यातायात दुरुस्त करने की कोशिशें जारी

ईटानगर :  ईटानगर अरुणाचल प्रदेश में भूस्खलन की वजह से दिबांग वैली में हुनली और अनिनी ...