Breaking News

होटलों में यह कार्य करके पैसे कमाती थी यह एक्ट्रेस, बोल्डनेस के दम पर इंडस्ट्री में मचाया धमाल

बॉलीवुड फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ ( shuddh desi romance ) से अपने एक्टिंग कॅरियर की आरंभ करने वाली एक्ट्रेस वाणी कपूर ( Vaani Kapoor ) सारे 31 वर्ष की हो चुकी हैं. अभी उन्होंने बेहद फिल्में नहीं की है, लेकिन अपनी दमदार एक्टिंग  बोल्डनेस के दम पर इंडस्ट्री में अपनी स्थान पक्की करने में सफल हुई हैं. वाणी (Vaani Kapoor Birthday ) का जन्म 23 अगस्त, 1988 को दिल्ली में हुआ था. आइए जानते हैं वाणी कपूर के बर्थडे पर उनके अब तक के कॅरियर  व्यक्तिगत जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स

पिता नहीं चाहते थे एक्ट्रेस बने वाणी ( Vaani Kapoor )
वाणी के पिता नहीं चाहते थे कि वे ग्लैमरस इंडस्ट्री में कार्य करे. उनके पिता शिव कपूर दिल्ली में ही फर्नीचर एक्सपोर्ट का कार्य करते हैं. साथ ही वो एक एनजीओ भी चलाते हैं. उनकी मां डिप्पी कपूर पहले स्कूल टीचर थीं, लेकिन अब वो मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के तौर पर कार्य करती हैं. वाणी की बड़ी बहन नुपुर विवाह के बाद हॉलैंड सेटल हो चुकी हैं.

मां ने दिया साथ
वाणी ने एक साक्षात्कार में बताया था कि उनके पिता का मानना था कि लड़कियों की जल्दी विवाह हो जानी चाहिए. उनका जल्दी घर बसा देना चाहिए. उन्होंने बताया कि उनकी बड़ी बहन की विवाह सिर्फ 18 वर्ष की आयु में हो गई थी, लेकिन वाणी ऐसा नहीं करना चाहती थीं. उन्होंने बताया कि उनके पिता वाणी के मॉडल बनने के विरूद्ध थे लेकिन उनकी मां ने उनका साथ दिया  पापा को मनाने में मदद की.

होटल में कार्य करके बनाया कॅरियर
वाणी ने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) से टूरिज्म में बैचलर डिग्री पूरी की. टूरिज्म की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने जयपुर के ओबेरॉय होटल्स एंड रिजॉर्ट में इंटर्नशिप की. बाद में आईटीसी होटल में भी कई दिन कार्य किया. उन्होंने होटल में कार्य करने के बाद मॉडलिंग में अपना कॅरियर बनाया. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपने कॅरियर की आरंभ की. वाणी की अभी तक तीन फिल्में ही रिलीज हुई हैं लेकिन उनका कद किसी सुपरहिट एक्ट्रेस से कम नहीं है.

About News Room lko

Check Also

प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों पर सामने आया राजकुमार राव का बयान, बोले- आप मशहूर हैं इसलिए इसकी…

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘श्रीकांत-आ रहा है सबकी आंखें खोलने’ ...