लखनऊ। सामाजिक संस्था लोक परमार्थ सेवा समिति के तत्वधान में श्री हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर श्री हनुमान जी को चोला झण्डा व प्रसाद अर्पण करने के साथ साथ गौमय के 108 दीपक प्रज्वलित कर श्री हनुमान जी के चरणों में सर्वस्य के भले की प्रार्थना के साथ साथ गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिए जाने की प्रार्थना भी की गई।
समिति के उपचिव जितेंद्र सिंह ने बताया कि निगोहां के उत्तरावा गांव में गौ के गोबर व मिट्टी से निर्मित 300 वर्ष प्राचीन हनुमान मंदिर में शाम 5 बजे हरिनाम कीर्तन करने के उपरांत श्री हनुमान जी को चोला, झंडा व प्रसाद अर्पण करने के बाद गौघृत के 108 दीपक प्रज्वलित कर उनके चरणों में सबके भले की प्रार्थना के साथ साथ गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिए जाने की प्रार्थना भी की गई। आज के धार्मिक आयोजन में मंदिर के पुजारी प्रमोद चन्द्र शुक्ल के अलावा गौसेवक लालू भाई, शैलेन्द्र सिंह चौहान, जितेंद्र सिंह, दुर्गेश कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, रीता सिंह, रिचा सिंह, आदित्य शुक्ल आदि शामिल हुए।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी