Breaking News

औरैया में मिले 128 नये मरीज, कुल मरीज हुए 625

औरैया। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है, गुरुवार को 128 नये मरीज मिलने से कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 625 हो गई है, वहीं एक और संक्रमित की मौत हो जाने से ‌मृतकों की संख्या 51 हो गई है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने गुरुवार को यहां जानकारी देते हुए बताया कि जिले में आज 128 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है जिससे जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 625 हो गई है। बताया कि आज 23 मरीज ठीक भी हुए हैं जो होम आइसोलेशन में थे। उन्होंने बताया कि आज 4754 लोगों के सैंम्पल लिए गये हैं।

बताया कि अब तक कुल 144854 लोगों के सैंम्पल लिए गये जिसमें 140712 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि 1663 सैम्पल प्रतीक्षारत हैं। बताया कि अब तक जिले में मिले कुल 4319 मरीजों में 3643 ठीक हो चुके हैं। वहीं बताया कि बुधवार देर रात्रि एक और कोरोना संक्रमित मरीज की दुःखद मृत्यु हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 51 हो‌ गई है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया 32वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती (Laghu Udyog Bharati) के 32वें स्थापना दिवस समारोह (32nd Foundation Day) ...