Breaking News

यात्रियों से भरी बस डंपर में टकरा गई बस में सवार 13 यात्री घायल

यमुना एक्सप्रेस वे पर प्राइवेट स्लीपर बस कानपुर से सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी। बस में करीब 50 यात्री सवार थे, ज्यादातर यात्री अपनी सीटों पर झपकी ले रहे थे। थाना नौहझील क्षेत्र में माइल स्टोन 65 के समीप सोमवार सुबह करीब चार बजे अचानक बस आगे चल रहे गिट्टी भरे डंपर में टकरा गई। जिससे सीटों पर बैठे यात्री एक दूसरे के ऊपर गिर पड़े।

कुछ यात्री चीख-पुकार मचाते हुए बस की खिड़की खोल कर बाहर कूद पड़े। हादसे में अलसीफा, आशा, रौनक, रहीश, मुगुना, अकील, रामसागर, सन्नी, पूनमव नन्दनी निवासी दिल्ली तथा अनुज, अंकित, सर्वेश निवासी रामपुर घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस और एक्सप्रेस वे कर्मी मौके पर पहुंच गए। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया।

जिनमें कई की हालत गंभीर बताई गई है। क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटवा कर आवागमन सुचारू कराया। बाजना कट चौकी इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि हादसे में 13 लोग घायल है। जिन्हें अस्पताल तथा अन्य यात्रियों को दूसरे वाहनों से गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है। इस दौरान कुछ देर को एक्‍सप्रेस वे पर यातायात भी प्रभावित रहा।

About Aditya Jaiswal

Check Also

इटावा से भाजपा सांसद व प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की जनसभा

• कल्याण सिंह के लिए संवेदना के शब्द नहीं निकले और माफिया के घर फातिहा ...