समाजवादी पार्टी से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने वाली Jaya Bachchan पर एक नया खुलासा हुआ है, और ये खुलासा उनके नामांकन भरने के साथ ही पता चला।
Jaya Bachchan ने सपा से चौथी बार भरा हैं नामांकन
- 12 मार्च है तक होने वाले नामांकन में जया बच्चन ने अपनी आर्थिक संपत्ति का ब्यौरा दिया है। यह चौथा मौका है जब जया बच्चन ने सपा से नामांकन दाखिल किया है।
- बता दें की नामांकन की आखिरी तिथि 12 मार्च है जबकि मतदान 23 मार्च को होना है।
- नामांकन में पता चला की बच्चन दंपत्ति के खाते दुनिया के 19 बैंकों में होने के साथ ही उन पर करीब 1 अरब का कर्ज है।
नामांकन में अखिलेश यादव थे अनुपस्थित
शुक्रवार को जया बच्चन सांसद डिम्पल यादव,राजेंद्र चौधरी, मनोज पांडेय, विकास यादव, इकबाल महमूद,मनीष सिंह,किरणमय नंदा, आदि के साथ विधानभवन स्थित सेंट्रल हाल पहुंचीं।
बता दें की फूलपुर और गोरखपुर संसदीय क्षेत्रों के उपचुनाव में चुनाव प्रचार का शुक्रवार को अंतिम दिन होने के कारण समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नामांकन के समय मौजूद नहीं रहे।
जया ने दिया आर्थिक संपत्ति का ब्यौरा
- जया ने अपने नामांकन में अपने व अपने परिवार की आर्थिक संपत्ति का ब्यौरा दिया।
- नामांकन के अनुरूप जया के नाम 1.98 अरब की संपत्ति है।
- नामांकन के अनुसार जया बच्चन के 4 बैंक खातों में करीब 6.84 करोड़ रुपये जमा हैं।
- जबकि उनके व अमिताभ बच्चन के पास कुल 10.01 अरब से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति है।
वहीँ बता दे की जया बच्चन के HSBC बैंक खाते में सबसे ज्यादा 6.59 करोड़ रुपये जमा हैं जो की दुबई में है।
अरबों के हैं क़र्ज़
- अगर हम बात करें बच्चन दंपत्ति की तो जया के ऊपर 87,34,62,085 रुपये की और अमिताभ के ऊपर 18,28,20,951 रुपये का कर्ज है।
- साथ ही बता दें की इनके पास मर्सेडीज, टोयोटा क्वालिस, पोर्श कैमेन और महिन्द्रा स्कॉर्पियो जैसे 12 से भी अधिक गाड़ियां हैं। जबकि जया के पास 30.27 लाख की तथा अमिताभ के पास 4.40 करोड़ की तो सिर्फ पेंटिंग ही है।
चल अचल सम्पत्तियों का ब्यौरा
अगर हम पहले चल सम्पत्ति की बात करें तो 67,79,31,546 रुपये जया के पास तथा 4,71,04,35,020 रुपये अमिताभ के पास है।
वहीँ अचल सम्पत्तियों में अमिताभ के पास करीब 1,32,257 रुपये और जया के पास 2,33,973 रुपये की नकदी है।
- बता दे की सदी के नायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के पास एक 9 लाख रुपये का पेन भी है।
- जेवर की बात की जाए तो जया 26.10 करोड़ और अमिताभ 36.31 करोड़ के जेवर के मालिक हैं हैं।