लगातार 37 दिन हो चुके हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में कोई इजाफा नहीं हुआ है. खास बात तो ये है कि इस दौरान पेट्रोल व डीजल के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर तक की कटौती हो चुकी है. बात बुधवार यानी 6 नवंबर 2019 की करें तो पेट्रोल व डीजल के दाम में कोई इजाफा नहीं हुआ है. डीजल की मूल्य में यह लगातार तीसरा दिन है जब डीजल की मूल्य में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. जबकि पेट्रोल की मूल्य में लगातार दूसरे दिन कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आज आपको पेट्रोल व डीजल के कितने दाम चुकाने होंगे.
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की मूल्य में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. बुधवार को भी देश के चारों महानगरों के लोगों को सोमवार वाले ही दाम चुकाने होंगे. सोमवार को कीमतों में कटौती होने के बाद देश की राजधानी नयी दिल्ली समेत कोलकाता, मुंबई व चेन्नई में पेट्रोल की मूल्य क्रमश: 72.60, 75.32, 78.28 व 75.45 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि सोमवार तक पेट्रोल के दाम में लगातार पांच दिन कटौती देखने को मिली थी
डीजल के दाम भी स्थिर
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम में लगातार तीसरे दिन कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. यानी देश के चारों महानगरों के लोगों को रविवार वाले दाम ही चुकाने होंगे. जबकि रविवार को कटौती होने के बाद नयी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई व चेन्नई में डीजल के दाम क्रमश: 65.75, 68.16, 68.96 व 69.50 रुपए प्रति लीटर हो गए थे. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि रविवार तक डीजल के दाम में लगातार कटौती देखने को मिल रही थी.
37 दिन पेट्रोल व डीजल पर अच्छे दिन
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में एक अक्टूबर से लेकर 6 नवंबर तक पेट्रोल व डीजल के दाम में कोई इजाफा नहीं हुआ है. इन 37 दिनों में पेट्रोल के दाम की बात करें तो एक अक्टूबर को देश की राजधानी दिल्ली पेट्रोल के दाम 74.61 रुपए प्रति लीटर थे. 6 नवंबर को पेट्रोल के दाम 72.60 रुपए प्रति लीटर थे. यानी इस बीच दिल्ली में पेट्रोल के दाम 2.01 रुपए प्रति लीटर कम हो चुके हैं. वहीं दूसरी ओर डीजल की बात करें तो एक अक्टूबर को डीजल के दाम 67.49 रुपए प्रति लीटर थे. जबकि 6 नवंबर को डीजल के दाम 65.75 रुपए प्रति लीटर हो चुके हैं. इस बीच डीजल के दाम में 1.74 रुपए प्रति लीटर कम हो चुके हैं.