Breaking News

Commonwealth Games : 15 साल के शूटर ने दिलाया भारत को 16वां स्वर्ण

भारतीय दल का Commonwealth Games के पदक का दौर जारी है। आज नौवें दिन निशानेबाज तेजस्विनी सावंत के बाद अनीश भानवाला ने भारत के लिए दिन का दूसरा और कुल 16वां गोल्ड जीता। अनीश ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में 30 अंक हासिल कर गोल्ड मॉडल जीतने वाले सबसे युवा भारतीय बन गए।

Commonwealth Games में 30 अंको के साथ जीता स्वर्ण पदक

खेल के शुरूआती दौर में अनीश पीछे चल रहे थे। वे पहले 4 सीरीज़ में 10अंकों के साथ चौथे स्थान पर बने हुए थे लेकिन कड़ी टक्कर के बाद पांचवें सीरीज में अपने प्रतिद्वंदी पर पांच अक की बढ़त हासिल कर ली। उन्होंने इस बढ़त को ना गंवाते हुए 30 अंको के साथ गोल्ड मेडल जीत लिया

15 वर्षीय अनीश भानवाला कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले सबसे युवा भारतीय बन गए हैं।

तेजस्विनी और अंजुम से हुई दिन की पदकों की शुरुआत
  • इससे पहले दिन की शुरुआत में तेजस्विनी सावंत और अंजुम मोदगिल ने भारत को दोहरी सफलता दिलाई।
  • उन्होंने 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन में क्रमशः स्वर्ण व रजत पदकों से भारत को गौरवान्वित किया।
  • इसके अलावा आज तीन-तीन भारतीय मुक्केबाजों और पहलवानों ने भी फाइनल में जगह बनाई और भारत के लिए मेडल पक्का किया।
  • युवा मुक्केबाज नमन तंवर पुरुषों के 91 किलोग्राम की स्पर्धा में सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के जेसन से पराजित होकर कांस्य पदक अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें –

https://samarsaleel.com/sports-news/rahul-and-sushils-golden-bets-in-the-21st-commonwealth-games/

About Samar Saleel

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...