Breaking News

पूर्वोत्तर रेलवे में संरक्षा से जुड़े 18 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय सभागार में आज मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) राजीव कुमार, मुख्य परियोजना प्रबन्धक राघवेन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी डा शिल्पी कन्नौजिया तथा शाखाधिकारियों की उपस्थिति में सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचलन में अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाह्न एवं कर्मठ व अमूल्य योगदान प्रदान करने के लिए संरक्षा से जुड़े 18 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

100 बेड के तिब्बती हॉस्पिटल का उद्घाटन कर सकते हैं पीएम मोदी, ये मिलेंगी सुविधाएं

पूर्वोत्तर रेलवे में संरक्षा से जुड़े 18 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि यात्री सुरक्षा तथा संरक्षित ट्रेन परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए हमारे रेल कर्मियों द्वारा प्रतिकूल परिस्थितियों में भी निष्ठा पूर्वक ड्यूटी सम्पादित की जाती है। उनकी कर्तव्यनिष्ठा को और बल प्रदान करने की दिशा में उनके योगदान को आज सम्मानित किया गया है। उन्होंने कर्मचारियों को डियूटी के प्रति उनकी कर्तव्य निष्ठा, लगन व परिश्रम के लिए उनका आभार व्यक्त किया तथा बधाई दी।

पाकिस्तान सरकार ने इमरान खान की बढ़ाई मुश्किलें, PTI पर प्रतिबंध लगाने का लिया फैसला

उक्त संरक्षा पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारियों में आरपी पाण्डेय/मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/लजं. राजेन्द्र कुमार बॉगड़/मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/सीतापुर, विनोद कुमार/ट्रैकमेन्टेनर/बिसवां, आकाश कुमार/ट्रैकमेन्टेनर/बिसवां, अनिल कुमार पासवान/ट्रैकमेन्टेनर/बिसवां, रविन्द्र कुमार/ट्रैकमेन्टेनर/बिसवां, विनोद कुमार/वेल्डर-।।/बिसवां, नित्यानन्द मौर्य/ब्लैक स्मिथ/बिसवां, रविकान्त गौड़/ ट्रैकमेन्टेनर/बिसवां, रोहित कुमार/ट्रैकमेन्टेनर/बिसवां, रतीराम/ट्रैकमेन्टेनर/बिसवां, शैलेन्द्र कुमार/ट्रैकमेन्टेनर/बिसवां, विंध्याचल सिंह/जे.ई. पी.वे./बिसवां, राम मगन/ट्रैकमेन्टेनर/बिसवां, शेभित कुमार/लोको पायलट/रोज़ा जंक्शन, प्रदीप कुमार/सहायक लोको पायलट/रोज़ा जंक्शन, सुनील कुमार यादव/ट्रेन मैनेजर/रोजा़ जंक्शन तथा संजय कुमार/स्टेशन मास्टर/परसेन्डी उपस्थित थे।

पूर्वोत्तर रेलवे में संरक्षा से जुड़े 18 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

इसी क्रम में संरक्षा के प्रति अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाह्न एवं कर्मठ योगदान प्रदान करने के लिए 1 अधिकारी एवं 6 अन्य कर्मचारियों को भी संरक्षा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त संरक्षा पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारियों में अरविन्द पाण्डेय/स्टेशन निदेशक/लजंक्शन, अनिल कुमार पाण्डेय/स्टेशन अधीक्षक/लजंक्शन, मकबूल अहमद/कॉटावाला/लजंक्शन, जसवीर सिंह/उप निरीक्षक/रेसुब/लजंक्शन, गोविन्द प्रताप सिंह/सहायक उप निरीक्षक/रेसुब/लजंक्शन, दिनेश कुमार/कार्यालय अधीक्षक/लजंक्शन, आशीष कुमार/वेटिंग रुम बेयरर/लजंक्शन उपस्थित थे।

इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय), वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (परिचालन) एवं अन्य अधिकारी तथा संरक्षा सलाहकार व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

कहां शुरू कहां खतम का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज़

• पॉप स्टार ध्वनि भानुशाली कर रहीं हैं अपना बॉलीवुड डेब्यू और लक्ष्मण उतेकर क्रिएशन ...