Breaking News

1800 कर्मचारियों को झटका, जनरल मोटर्स बंद करने जा रहा भारत में प्लांट

ऑटोमोबाइल कंपनी जनरल मोटर्स भारत में अपना आखिरी प्लांट बंद करने जा रही है. इस प्लांट के बंद होने के पीछे की वजह भारत और चीन के बीच बढ़ता तनाव बताया जा रहा है. जनरल मोटर्स का यह प्लांट 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन पूरी तरह से बंद हो जाएगा.

गौरतलब है कि यह महाराष्ट्र के तालेगांव  में स्थित है. इस प्लांट के बंद होने से 1800 कर्मचारियों की नौकरी पर संकट आ खड़ा हुआ है. जीएम ने 1996 में भारत में अपना कारोबार शुरू किया था.

महाराष्ट्र स्थित जनरल मोटर्स के प्लांट में तकरीबन 1800 कर्मचारी काम करते हैं. आर्थिक संकट का सामना कर रहे जनरल मोटर्स ने अपने इस प्लांट को बेचने के लिए चीन की कंपनी ग्रेट वॉल मोटर्स के साथ जनवरी में डील की थी. लेकिन भारत सरकार ने इस डील को मंजूरी नहीं दी.

कंपनी को उम्मीद थी कि इस साल के आखिर तक डील पूरी हो जाएगी लेकिन भारत और चीन के बीच तनाव के चलते भारत सरकार ने डील को मंजूरी नहीं दी.

About Aditya Jaiswal

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...