आजमगढ़। परीक्षाओं का दौर शुरू होने के पहले एक बार फिर नक़ल का खेल शुरू हो गया है। UPP Constable Exam (उप्र पुलिस आरक्षी की लिखित परीक्षा) से पूर्व ही पुलिस टीम के द्वारा ब्रह्मस्थान से एक कोचिंग के प्रबंधक समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
UPP Constable Exam : पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
उप्र पुलिस आरक्षी UPP Constable Exam की लिखित परीक्षा से पूर्व आजमगढ़ पुलिस ने ब्रह्मस्थान स्थित विश्वा कोचिंग सेंटर पर छापा मार कर पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर आउट करने से पहले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से कोचिंग प्रबंधक सहित एक टीचर को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन मोबाइल, छात्रों की मार्कशीट, आधार कार्ड बरामद किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार प्रबंधक ने छात्रों से साल्वड पेपर उपलब्ध कराने के नाम पर 60-60 हजार रुपये का सौदा किया था।
एसपी सिटी सुभाषचंद गंगवार ने बताया कि गिरफ्तार शंभूपुर गांव निवासी विश्वा कोचिंग सेंटर का प्रबंधक शिवचरन विश्वकर्मा अहरौला थाने के संभूपुर गांव तथा शिक्षक रविकांत पांडेय कप्तानगंज थाने के भवनपुर गांव का निवासी है। दोनों के पास से तीन मोबाइल, 5600 रुपये ,हाई स्कूल,इंटर के 12 अंकपत्र, 2 आधार कार्ड बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है।