Breaking News

62 किग्रा अवैध मांस समेत 2 अभियुक्त गिरफ्तार

इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना फ्रेंडस कालोनी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से भैंस काटते हुए 2 अभियुक्तों को भैंस काटने वाले उपकरणों व 1 ऑटो सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

घटनाक्रम के अनुसार आज थाना फ्रेंडस कालोनी पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु आजाद नगर टीला में भ्रमणशील रह कर गस्त की जा रही थी कि इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि टीले पर खाली पड़े राजकुमारी की जगह में झाडियो के पास कुछ अज्ञात लोग अवैध तरीके से भैंस काट रहे है।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचकर देखा तो वहां 5 लोग अवैध रूप से भैंस को काट रहे थे। पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर मौके से 2 व्यक्तियों राजू उर्फ़ मो. आमीन एवं इमरान खान को गिरफ्तार किया गया एवं 3 लोग भागने में सफल रहे। भागे हुए व्यक्तियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना फ्रेण्डस कालोनी से पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है।गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 62 किग्रा मांस,छुरे इत्यादि बरामद हुआ है।

पुलिस ने उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामगी के सम्बन्ध में थाना फ्रेंडस कालोनी पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया 32वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती (Laghu Udyog Bharati) के 32वें स्थापना दिवस समारोह (32nd Foundation Day) ...