बहराइच. कोतवाली देहात की पुलिस व स्वाट ने संयुक्त अभियान के दौरान नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से करीब 90 हज़ार की नकली करेंसी के साथ साथ नकली नोट, एक मोटरसाइकिल व नोट छापने का उपकरण भी बरामद किया है।
एसपी बहराइच के निर्देशन में नकली नोट छापने वाले गिरोह का भांडाफोड़ करने वाली टीम में प्रभारी स्वाट निरीक्षक श्रीनाथ यादव,का0अंजनी यादव,का0 इमरान,का0 इरफान, का0 अवनीश विक्रम सिंह,का0 अखिलेश राय एवं सर्विलांस सेल से का0 अरुणेश कुमार, का0 आशीष कुमार, कोतवाल देहात आर.पी. यादव,उपनिरीक्षक अजय तिवारी, का0अमन कुमार और का0 संजीव सिंह शामिल रहे।
रिपोर्ट: फराज अंसारी