Breaking News

कमला पुर में 20 छात्राओं का एनसीसी कैडेट के रूप में चयन

लखनऊ। 19 यू.पी. गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल दिनेश कनौजिया के नेतृत्व में शुक्रवार को कमलापुर स्थित राजा बहादुर डा. सूर्यबक्ष सिहं इंटर कालेज में 20 छात्राओं का एनसीसी कैडेट के रूप में चयन हुआ।

एनसीसी के प्रति युवा छात्राओं का बढता रूझान आज स्पष्ट रूप से देखने को मिला। ग्रामीण क्षेत्र होने के बावजूद जहां लगभग 100 युवा छात्राएं एनसीसी में शामिल होने के लिए उत्सुक नजर आयीं। वहीं विद्यालय के लगभग 2000 छात्र-छात्राएं चयन प्रक्रिया को देखने के लिए मौजूद रहे।

विद्यालय की एएनओले स्नेहलता ने कमान अधिकारी कर्नल दिनेश कनौजिया के नेतृत्व में छात्राओं का चयन किया। चयन प्रक्रिया में 400 मी. की दौड, 20 पुशअप और लिखित परीक्षा इत्यादि शामिल था। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. सुरेश तिवारी ने कमान अधिकारी को विद्यालय और वहां चल रही एनसीसी की स्थिति से भी अवगत कराया। बटालियन के सुबेदार मेजर ताज बहादुर सिंह, जीसीआई ज्योत्सना जोशी व अन्य पीआई स्टाफ भी मौजूद थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...