टाटा मोटर्स की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Nexon बहुत ज्यादा पसंद की जाती है. कंपनी ने ग्राहकों से मिले फीडबैक के आधार पर इस पॉप्युलर एसयूवी को कुछ नए विशेषता के साथ अपडेट किया है. साथ ही कुछ कॉस्मेटिक परिवर्तन भी किए गए हैं. ये अपडेट नेक्सॉन के दोनों मॉडल्स (पेट्रोल-डीजल) में हुए हैं, जो वेरियंट्स के आधार पर भिन्न-भिन्न हैं. कंपनी ने टाटा नेक्सॉन के XE वेरियंट को छोड़कर बाकी सभी वेरियंट में नए विशेषता जोड़े हैं. नेक्सॉन के XZ+ व XZA+ वेरियंट में रियर सीट के पीछे रियर क्षमता आउटलेट दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त इन दोनों वेरियंट में डोर ट्रिम फिनिशर को सैटिन क्रोम कलर की स्थान ग्लॉसी फिनिश पियानो ब्लैक कलर में दिया गया है.
नेक्सॉन के XT, XZ, XZ+ व XZA+ में नए रूफ रेल्स दिए गए हैं. इन वेरियंट्स में रियर एयर वेंट्स को अपग्रेड करके रियर एसी वेंट्स दिया गया है. एयर फ्लो अजस्टेबल नॉब को हटा दिया गया है. रियर एसी वेंट्स पर एयरफ्लो को अब फ्रंट कंट्रोल्स के माध्यम से अजस्ट किया जा सकता है.
XM, XMA व XT वेरियंट में मिलने वाले नॉन-टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम में नए स्क्रीन फॉन्ट्स व बड़ा ऐंटेना दिया गया है. इन तीनों व XZ वेरियंट में डैशबोर्ड मिड-पैड कलर को सिल्वर से बदलकर ग्लॉसी फिनिश वार्म ग्रे कलर कर दिया गया है.
XM, XMA, XT व XZ वेरियंट्स में गियर शिफ्ट लीवर नॉब व सेंट्रल कंट्रोल फिनिशर को भी सिल्वर कलर से बदलकर ग्लॉसी फिनिश पियानो ब्लैक कलर कर दिया गया है. इन वेरियंट्स में एसी नॉब के चारों ओर ग्रेनाइट ब्लैक की स्थान ग्लॉसी फिनिश पियानो ब्लैक कलर दिया गया है, जैसा नेक्सॉन के टॉप वेरियंट्स में मिलता है.
बीएस6 नेक्सॉन की तैयारी में कंपनी
बता दें कि इस महीने की आरंभ में टाटा मोटर्स ने बोल्ट, जेस्ट, हेक्सा, स्टॉर्म व नेक्सॉन जैसे मॉडल्स की मूल्य 10 हजार रुपये तक बढ़ाई है. टाटा नेक्सॉन की शुरुआती मूल्य 6.58 लाख रुपये है. कंपनी नेक्सॉन एसयूवी को बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के मुताबिक अपडेट करके लाने की तैयारी में है.