भारतीय नौ सेना का एक मिग-29K गुरुवार को हादसे का शिकार हो गया. भारतीय नौ सेना के मुताबिक, गुरुवार शाम को करीब पांच बजे मिग-29K के साथ दुर्घटना हो गई और विमान समंदर में गिर गया. लड़ाकू विमान के एक पायलट को ढूंढ लिया गया है, जबकि दूसरे पायलट की तलाश की जा रही है.
नेवी के अनुसार इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस विमान को एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. विमान के दूसरे पायलट को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. समुद्री इलाके में हवा और पानी पर ऑपरेशन चलाकर पायलट की तलाश की जा रही है.
भारतीय नेवी के बयान के अनुसार ये मिग-29K आईएनएस विक्रमादित्य पर तैनात था. बीते कुछ दिनों में जब भारतीय नौ सेना ने मालाबार एक्सरसाइज में हिस्सा लिया है, जब भी मिग-29K ने उसमें हिस्सा लिया था.