Breaking News

आबकारी व पुलिस की संयुक्त कार्यवाई में 210 कैन स्प्रिट बरामद

फिरोजाबाद। आबकारी विभाग की टीम व थाना दक्षिण, थाना उत्तर की संयुक्त टीम ने कावेरी कुंज हिमायूंपुर में एक ट्रांसपोर्ट के पास दो मैक्स पिकअप व एक कैंटर गाड़ी से 210 कैन जिसमें स्प्रिट भरा हुआ पकड़ा गया। इस छापामारी के दौरान आबकारी विभाग के डीओ आर.एस. चौधरी के साथ आबकारी इंस्पेक्टर रामवीर सिंह पुलिस टीम संग मौजूद रहे।

आबकारी विभाग के डीओ आर एस चैधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम संग संयुक्त रूप से छापेमारी की। एक ट्रक जो यूपी 16 नंबर का है दो पिक अप गाड़ी है, जिसमें कम से कम 210 पचास पचास लीटर के स्प्रिट कैन रखे हुये हैं।

बताया कि शंभू ट्रांसपोर्ट कंपनी मुहाली के कागज गाड़ी में मिले है। बाकी चालक मौके से फरार है, पूरी जानकारी की जा रही है।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

मिड-कैरियर प्रशिक्षण पर आए IFS अधिकारियों ने यूपी कौशल विकास प्रयासों की ली जानकारी

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता प्रमुख सचिव डॉ ...