Breaking News

अकबरपुर सांसद ने कंचौसी के बचे हिस्से को औरैया जनपद में जोड़कर नई नगर पंचायत बनाने का दिलाया भरोसा

कानपुर देहात। जनपद के तहतकंचौसी नगर पंचायत के गठन के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उमाशंकर त्रिवेदी ने की। अभिनंदन समारोह में अकबरपुर सांसद देवेन्द्र सिंह भोले का कस्बे में फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद कस्बे के अभय गुप्ता उर्फ बबलू भैया, दिनेश तिवारी ने ज्ञापन देकर क्षेत्र की समस्याओं से सांसद को अवगत कराया।

जिसमें ऊँचाहार एक्सप्रेस के ठहराव, मेमो पैसेंजर ट्रेनों के संचालन विकल्प के तौर पर, इंटर सिटी एक्सप्रेस के ठहराव, फुटओवर ब्रिज के नीचे पार्किंग की व्यवस्था, डीडीएफसी द्वारा बस्ती के अंदर छोड़े गए नाले को बनाये जाने एवं कंचौसी रेलवे फाटक से डीडीएफसी द्वारा बनाये गए नाले पर पटिया रखे जाने की मांग, रेलवे स्टेशन पर सफाई, रेलवे स्टेशन के समीप संपर्क मार्ग आदि समस्याओं से अवगत कराया।

इसके बाद अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि कंचौसी के छूटे हिस्से को औरैया जनपद से जोड़कर नई नगर पंचायत का गठन करवाने का भरोसा दिलाया और कहा ऊँचाहार एक्सप्रेस का ठहराव कंचौसी रेलवे स्टेशन से टिकटों की बिक्री न होने की वजह से रेलवे बोर्ड ने निरस्त किया है। और इंटर सिटी एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर रेलवे बोर्ड के अधिकारियों से बात करेंगे, मेमो पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव पूरे भारत मे कोरोना काल की वजह से बन्द है कस्बावासियों को बताया जल्द ही मेमो पैसेंजर का संचालन रेलवे बोर्ड शुरू करेगा, नाला निर्माण और पार्किंग को लेकर वह डीडीएफसी के अधिकारियों से जल्द वार्ता करेंगे, समस्या का समाधान कराएंगे, कंचौसी नगर पंचायत कानपुर देहात के लोगो आने वाले समय मे सारी सुविधाएं मिलेंगी, रेलवे ओवरब्रिज को लेकर सांसद ने कहा किसानों को उचित मुआवाजा दिलवायेगे और फिर इसके बाद रेलवे ओवर ब्रिज का कार्य शुरू होगा।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी डेरापुर ऋषि कांत राजवंशी, डेरापुर सीओ आशापाल सिंह, एसओ मंगलपुर, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कंचौसी, गुड्डन सिंह पूर्व चेयरमैन अकबरपुर, सांसद अनुज राजेन्द्र सिंह राजू, गिरजा शंकर त्रिवेदी, मोनू चौहान, सुधीर गुप्ता पूर्व प्रधान, प्रबल प्रताप सिंह प्रधान रानेपुर, डॉ. अनिरुद्ध कुमार सिंह प्रधानाचार्य मानस इंटर कॉलेज, मलखान सिंह पूर्व प्रधान, राहुल तिवारी, चंद्रकांत शुक्ला संग्रह अमीन, लल्लू सिंह संग्रह अमीन, मनोज पालीवाल, ओम जी त्रिपाठी, ऋषि सिंह, दीपक गौर आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...