Breaking News

देश के नये सीएजी गिरिश चंद्र मुर्मू को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिलाई शपथ

देश के नये सीएजी गिरिश चंद्र मुर्मू ने आज शपथ ग्रहण की. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जीसी मुर्मू को राष्ट्रपति भवन में उनको पद की शपथ दिलाई. पद की शपथ लेने के बाद वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की.

गिरिश चंद्र मुर्मू ने राजीव महर्षि की जगह ली है. महर्षि 1978 बैच के राजस्थान कॉडर के आईएएस अधिकारी हैं. मुर्मू 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने अचानक बुधवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया था. मुर्मू को अक्टूबर 2019 उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था.

गौरतलब है कि पांच अगस्त को पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त किए जाने का एक साल पूरा हुआ था.

गिरिश चंद्र मुर्मू 1985 बैच के गुजरात कॉडर के आईएएस ऑफिसर हैं. जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब इन्हें प्रिंसिपल सेक्रेटरी चुना गया था. कैग की नियुक्ति छह साल के लिए या फिर 65 वर्ष की आयु पूरी होने तक, इसमें से जो भी पहले हो, तक होती है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘कसाब को भी निष्पक्ष सुनवाई का मौका दिया गया था’, यासीन मलिक मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के ...